हमीरपुर DM से मिले डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर गुरुराज, दिखाई अपनी बॉडी, कही ये बड़ी बात
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में मशहूर पहलवान, डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर गुरुराज ने जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की. गुरुराज…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में मशहूर पहलवान, डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर गुरुराज ने जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की. गुरुराज के साथ पांच बार के ‘मिस्टर कानपुर’ विजेता बॉडीबिल्डर सलमान कुरेशी तथा यूएसए ट्रेनर अमन कालरा, पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडलिस्ट शक्ति ठाकुर भी मौजूद रहे.
इस मौके पर रेसलर गुरुराज ने कहा कि वह बुंदेलखंड के बांदा जनपद के निवासी हैं और रेसलिंग में 8 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका सिलेक्शन वर्ष 2019 में हुआ है. बकौल गुरुराज जब वह भारत के लिए रेसलिंग करते हैं, तो उन्हें बहुत गर्व होता है. उन्होंने कहा कि वह बुंदेलखंड से हैं और इस पर उन्हें बहुत गर्व होता है.
गुरुराज ने बताया कि उनके द्वारा बांदा में ही एक रेसलिंग एकेडमी शुरू की गई है, जिसमें बुंदेलखंड के साथ-साथ विदेशों तक के लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में भी बहुत जल्द एक राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने कहा कि ‘बुंदेलखंड के लोगों में टैलेंट बहुत है. बस उसे तलाशने की आवश्यकता है.’ उन्होंने कहा कि गुरुराज बुंदेलखंड की शान हैं, इनकी परफारमेंस बहुत अच्छी रही है. बकौल जिलाधिकारी, बुंदेलखंड में इनके द्वारा एकेडमी शुरू करने से यहां के लोग अब रेसलिंग आदि से जुड़ सकेंगे तथा उसमें अपना कैरियर बना सकेंगे.
डीएम ने बताया कि हमीरपुर जिले के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक रेसलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जो लोग नशा तथा अन्य प्रकार की बुराइयों से ग्रसित हैं, उन्हें इनसे सीख लेने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ज्ञात हो कि यह सभी रेसलर/बॉडी बिल्डर समीर बाबा द्वारा आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यहां आकर इन्होंने जिलाधिकारी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. इन सभी पहलवानों ने शर्ट उतार कर अपनी बॉडी, जिसे देख कर डीएम बहुत ‘प्रभावित’ हुए.
ADVERTISEMENT