लेटेस्ट न्यूज़

हरदोई की अरीबा खां ने पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश के सीने में तानी पिस्टल, इस बात पर दिखाई दबंगई जो अब पड़ी काफी भारी

प्रशांत पाठक

UP News: हरदोई की रहने वाली अरीबा खां की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में वह पेट्रोल पंप सेल्समैन के सीने पर पिस्टल तानती हुई दिख रही है.

ADVERTISEMENT

Hardoi, Hardoi News, Hardoi Viral news, Hardoi viral video, Hardoi crime news, Hardoi crime, up news, up viral news, up viral video, up crime news, हरदोई, हरदोई न्यूज, हरदोई वायरल न्यूज, हरदोई वायरल वीडियो, यूपी न्यूज, यूपी वायरल वीडियो, यूपी वायरल
UP News
social share

UP News: गाड़ी में सीएनजी भरवाते समय आम लोग उतरते होंगे. मगर हरदोई की अरीबा खां आम लोगों में कहां. आखिर पेट्रोल पंप के सेल्समैन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह अरीबा खां से कहने लगा कि गाड़ी से उतर जाओ. सेल्समैन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि उसने अरीबा खां, उनके पिता एहसान खान को नियमों का पालन करने के लिए कह दिया. इसके बाद सेल्समैन के साथ जो हुआ, उसने शायद कभी इसकी उम्मीद नहीं की होगी.

यह भी पढ़ें...