मकान मालिक की बेटी प्रियंका से हुआ प्यार और रिश्ता था पक्का, अब ऐसा क्या हुआ कि प्रेमिका की बॉडी से की प्रेमी सन्नी ने शादी?
UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रहने वाले सन्नी का दिल मकान मालिक की बेटी प्रियंका पर आ गया. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. परिजनों ने दोनों का प्यार देख रिश्ता तय कर दिया. मगर अब सन्नी ने प्रेमिका की बॉडी के साथ शादी की है. आखिर अचानक इन दोनों के साथ ये क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कहते हैं प्यार मरने के बाद भी खत्म नहीं होता है. ये लाइन महाराजगंज के एक प्रेमी ने साबित कर दी है. यूपी के महाराजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को चौंका रहा है. दरअसल यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ शादी तो की. मगर वह उसके साथ जिंदगी नहीं बिता सका. दरअसल ये शादी विवाह मंडप में नहीं बल्कि अर्थी पर हुई और शादी के कुछ पल बाद ही प्रेमिका का अंतिम संस्कार उसकी आंखों के सामने ही कर दिया गया.









