लेटेस्ट न्यूज़

कटेहरी उपचुनाव से पहले यहां अर्धसैनिक बलों का क्यों होने लगा फ्लैग मार्च? किया गया ये बड़ा ऐलान

केके पांडेय

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 खाली सीटों में से 9 पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती और नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस बार चुनाव में बीजेपी के एनडीए, सपा-कांग्रेस कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी अपना दम-खम दिखा रही है.

ADVERTISEMENT

Katehari News
Katehari News
social share
google news

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 खाली सीटों में से 9 पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती और नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस बार चुनाव में बीजेपी के एनडीए, सपा-कांग्रेस कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी अपना दम-खम दिखा रही है. तकरीबन सारे सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हैं. इस बीच इन 9 सीटों में से एक कटेहरी विधानसभा में अचानक अर्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. 

असल में कटेहरी विधान सभा उपचुनाव स्वत्रंत और निष्पक्ष के साथ शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मुद्रा में दिख रहा है. कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में भीटी, अहिरौली, महरुआ और इब्राहिमपुर चार थाना क्षेत्र आते है. सोमवार को इन क्षेत्रों पुलिस और अर्धसैनिक बलों फ्लैगमार्च देखा गया. इसके जरिए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है. आपको बता दें कि कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में 184 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. 

 

 

इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष ने किया फ्लैगमार्च

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के थाना इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अपने इलाके के कई गावों और बाज़ारों में फ्लैगमार्च किया. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में इल्तिफातगंज, केदारनगर और भारीडीहा में फ्लैगमार्च किया. स्थानीय मतदाताओ को आश्वस्त किया गया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान और मतदान के दिन किसी प्रकार गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

चुनाव के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अराजकता फ़ैलाने का प्रयास वाले अराजक तत्वों को भी कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई. 

यह भी पढ़ें...

अहिरौली थानाध्यक्ष का भी अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च

अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने भी थानाक्षेत्र के कटेहरी बाजार, श्रवण क्षेत्र ,अन्नावां ,बैजपुर, यादव नगर, मिझौड़ा, परसरामपुर और चचिकपुर में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया. इसके साथ ही सवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जाकर लोगों सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कराने का भरोसा दिया. 

कटेहरी से कौन-कौन है उम्मीदवार? 

बीजेपी ने कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है. धर्मराज निषाद बसपा से पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां से अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बसपा ने यहां से अमित वर्मा को टिकट दिया है. 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा से सपा में आए लालजी वर्मा इस सीट से विधायक बने थे. तब लालजी वर्मा ने यहां से बीजेपी प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी को हराया था. लालजी वर्मा 2017 में भी यहां से बसपा के टिकट पर जीत चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ाया था. उनकी जीत के बाद कटेहरी सीट खाली हो गई और अब इसपर उपचुनाव कराने की तैयारी है.

    follow whatsapp