मोबाइल छीनना पड़ा भारी! पत्नी ने पति को करंट के झटके लगाए और खूब पीटा, बेटे पर भी किया हमला

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

Mainpuri
Mainpuri, Mainpuri News, Mainpuri Viral News, Mainpuri Viral, UP Viral News, Viral News, UP Viral, Mainpuri Wife Beats Husband
social share
google news

Mainpuri News: पति-पत्नी के बीच अक्सर नोक-झोंक चलती रहती है. कभी-कभी विवाद भी होता है. मगर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से जो मामला सामने आया था, वह वाकई हैरान कर देने वाला है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं. पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी से मोबाइल छीन लिया था. इससे उसकी पत्नी इतना भड़क गई कि उसने रात को सोते हुए उसे बेहोश करके बिजली करंट लगाया. 

पति का ये भी आरोप है कि उसकी पत्नी सिर्फ यही तक नहीं रुकी. पत्नी ने बेहोश करके बिजली के झटके लगाए और उसके बाद क्रिकेट बैट से उसके सिर पर वार करके उसका सिर भी फोड़ डाला. अब पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ही जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करवाया है.

मोबाइल बना पति-पत्नी में विवाद की जड़

ये पूरा मामला मैनपुरी जिले के किसनी थाना क्षेत्र के ग्राम पदमपुर से सामने आया है. यहां रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी साल 2007 में औरैया जिले की बेबी यादव से हुई थी. दोनों के 14 साल का लड़का भी है. मगर अब इन दोनों का रिश्ता एक मोबाइल की वजह से खराब हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पति प्रदीप का आरोप है कि उसकी पत्नी बेबी मोबाइल पर किसी शख्स से दिन-रात बात करती है. पति ने पत्नी के माता-पिता और भाई को भी घर बुलाया और उनके सामने ये बात रखी. पीड़ित पति का कहना है कि उसने पत्नी के माता-पिता और भाई के कहने पर ही उसका मोबाइल उससे ले लिया. मगर इस बात से पत्नी बेबी काफी भड़क गई औऱ उसने उसपर और बेटे अंश पर ही जानलेवा हमला कर दिया. बता दें कि फिलहाल पीड़ित पति का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुआ आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 307/328/506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

बेटा बचाने आया तो उसपर भी किया जानलेवा हमला

पीड़ित पति प्रदीप का आरोप है कि उसकी पत्नी बेबी ने सबसे पहले उसे किसी तरह से नशीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद जब वह सो गया तो पत्नी ने तार केबिल में किसी तरह से उसे करंट लगाया. करंट लगने से वह नीचे गिर गया. मगर पत्नी लगातार उसे करंट लगाती रही. उसकी चीख सुनकर उसका 14 साल का बेटा भी वहां आ गया. उसने प्लग निकाल दिया और उसे बचाने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT

इस दौरान पत्नी क्रिकेट बैट से हमले करने लगी. पत्नी ने सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर वार किया. पति का ये भी आरोप है कि इस दौरान पत्नी बेबी ने अपने बच्चे को भी मारा और उसपर भी हमला किया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT