भैंस के भूसा खाने पर विनीत शुक्ला के भाई ने उसे फावड़े से मार डाला, बांदा का ये मामला होश उड़ा देगा
यूपी के बांदा एक दिल दहला देने वारदात सामने आई है.यहां महज भैस के भूसा खाने पर एक भाई ने भाई की कत्ल कर दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

भाई-भाई के बीच प्रॉपर्टी की लड़ाई तो आपने खूब देखी होगी. लेकिन बांदा जिले में भैंस के भूसा खा जाने पर हत्या करने का ये मामला आपको हैरान कर देगा. आरोप है कि विनीत शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की भैंस उनके भाई के घर चली गई. इस दौरान भैंस ने नाद में पड़े भूसे को खा लिया. इससे आरोपी इतना नाराज हो गया कि उसने फावड़े से विनीत के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले से विनीत बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.फिलहाल विनीत के परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भैंस के भूसा खाने को लेकर हुआ विवाद
यह मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव की है. मृतक की पहचान विनीत शुक्ला के रूप में हुई है. विनीत खेती-किसानी करके अपने परिवार का पेट पालते थे. मृतक के परिजन विजय कुमार ने बताया कि पड़ोस में रह रहे उनके दादा के लड़के मुखिया के घर विनीत की भैंस चली गई. भैंस ने वहां नांद में रखा भूसा खाना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर आरोपी मुखिया को इतना गुस्सा आया कि वह तुरंत फावड़ा लेकर आया और विनीत के सिर पर हमला कर दिया. फावड़े के वार से विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उसे तुरंत बांदा जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. लेकिन विनीत ने कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
तिंदवारी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चारा खाने के विवाद में दो परिवारों के बीच यह झगड़ा हुआ. इस दौरान एक पक्ष के युवक को फावड़े की जड़ से गंभीर चोटें आईं. घायल को परिजन अस्पताल ले गए. लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी मुखिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. हत्या को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में ट्रक से टकराई अर्टिगा कार के उड़ गए परखच्चे, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत 2 का हुआ ये हाल











