लेटेस्ट न्यूज़

भैंस के भूसा खाने पर विनीत शुक्ला के भाई ने उसे फावड़े से मार डाला, बांदा का ये मामला होश उड़ा देगा

सिद्धार्थ गुप्ता

यूपी के बांदा एक दिल दहला देने वारदात सामने आई है.यहां महज भैस के भूसा खाने पर एक भाई ने भाई की कत्ल कर दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

ADVERTISEMENT

conflict due to buffalo ate straw
conflict due to buffalo ate straw
social share

भाई-भाई के बीच प्रॉपर्टी की लड़ाई तो आपने खूब देखी होगी. लेकिन बांदा जिले में भैंस के भूसा खा जाने पर हत्या करने का ये मामला आपको हैरान कर देगा. आरोप है कि विनीत शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की भैंस उनके भाई के घर चली गई. इस दौरान भैंस ने नाद में पड़े भूसे को खा लिया. इससे आरोपी इतना नाराज हो गया कि उसने फावड़े से विनीत के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले से विनीत बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.फिलहाल विनीत के परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...