22 साल पहले गायब हुई सिपाही राधा का आजतक नहीं चला पता, भाई की बातें सुन पसीज जाएगा दिल
Hamirpur News Hindi: यूपी के हमीरपुर जिले की रहने वाली महिला सिपाही राधा 22 साल पहले ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर गायब हो गई…
ADVERTISEMENT

Hamirpur News Hindi: यूपी के हमीरपुर जिले की रहने वाली महिला सिपाही राधा 22 साल पहले ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर गायब हो गई थी. एक अनुमान के मुताबिक, तब से उसका भाई 22 हजार प्रार्थना पत्र शासन, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को देकर गुम हुई बहन को ढूंढने की गुहार लगा चुका है. पर आजतक यूपी पुलिस अपनी ही महिला सिपाही राधा को ढूंढने में नाकाम रही है. इतना ही नहीं राधा की जगह उसके भाई को ना तो अनुकंपा में नौकरी मिली है और ना ही उसका फंड आदि के रुपये मिले हैं. गौरतलब है कि राधा की बड़ी बहन और दो भाइयों ने निराश होकर आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में आत्मदाह करने की बात कही है.









