लेटेस्ट न्यूज़

47 केस वाले हिस्ट्रीशीटर अंकित और सचिन ने बरेली पुलिस में मचा दिया हड़कंप, जानें हुआ क्या?

बरेली में फरार हुए एक कैदी का नाम अंकित है. वह हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 47 केस दर्ज हैं. इसी के साथ फरार हुए दूसरे कैदी का नाम सचिन है. सचिन के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं. ये दोनों जिस तरह से फरार हुए हैं, वह चर्चाओं में आ गया है.

ADVERTISEMENT

Bareilly
बरेली पुलिस
social share

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पेशी पर आए दो कैदी हवालात की खिड़की का सरिया काट फरार हो गए. जैसे ही शाम के समय पुलिस विभाग को मामले का पता चला, हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दो कैदी पेशी के लिए अदालत पहुंचे थे, जिनको बाद में सदर हवाताल में बंद कर दिया गया था. जैसे ही ये मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, अधिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और फरार कैदियों की तलाश में कई टीमों का गठन भी कर दिया.

यह भी पढ़ें...