लेटेस्ट न्यूज़

ऐसी मां भी होती है! अमरोहा में 3 साल की नाज को पीट-पीटकर मार डाला, फिर ये सब किया

बीएस आर्य

अमरोहा में तीन साल की मासूम नाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोप है कि सौतेली मां ने बच्ची को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

अमरोहा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि यहां के नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन साल की मासूम नाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्ची को उसकी सौतेली मां ने बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां बच्ची का शव घर के तख्त पर गंभीर चोटों के निशान के साथ मिला. 

शरीर पर चोटों के गहरे निशान

घटना के बाद पूरे मोहल्ले कुरैशी में सनसनी फैल गई. कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो तख्त पर रखी मासूम की डेड बॉडी पर कई जगह चोटों के निशान स्पष्ट दिखाई दिए. पुलिस ने तुरंत पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम (FSL) भी मौके पर पहुंची और घर से महत्वपूर्ण सैंपल इकट्ठे किए. टीम अब इन साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच कर रही है जिससे बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें...

मुकदमा दर्ज होने का इंतजार

पुलिस के अनुसार, अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई जिसके चलते अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 

इलाके में सदमे का माहौल

तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत से पूरा इलाका सदमे और आक्रोश में है. लोगों का कहना है कि इतनी छोटी बच्ची पर इस तरह का अत्याचार अक्षम्य है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में वोटों की गिनती से ठीक पहले अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा

    follow whatsapp