सुल्तान ने सहारनपुर मंदिर से चुराई ₹200000 की नाग देवता की मूर्ति, पकड़ा गया तो गजब वजह बताई

राहुल कुमार

ADVERTISEMENT

Saharanpur
Saharanpur
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले दिनों मंदिर से नाग देवता की चांदी की मूर्ति चोरी की गई थी. मूर्ति की कीमत 2 लाख रुपये थी. अब पुलिस ने मंदिर में नाग देवता की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने भी चोरी का जो कारण बताया है, वह भी हैरान कर देने वाला है.

दरअसल पुलिस ने मंदिर से चोरी करने के आरोप में सुल्तान अहमद उर्फ अली को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना रायपुर जनपद देहरादून (उत्तराखंड) का रहने वाला है. बता दें कि सुल्तान अहमद पिछले काफी समय में लगातार कई मंदिरों में मूर्ति चोरी कर रहा है. इसके खिलाफ मंदिर में चोरी को लेकर कई केस दर्ज हैं. चोरी के पीछी की जो वजह सुल्तान ने बताई है, वह चौंकाने वाली है.

पहले जानिए ये पूरा मामला क्या है?

ये पूरा मामला 14 अक्टूबर को सामने आया था. थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत चौकी कैंप में रेलवे स्टेशन के पास मंदिर है. यहां शाम के समय एक शख्स मंदिर आया और नाग देवता की मूर्ति चोरी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी और आरोपी की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान सामने आया कि चोर चोरी करने के बाद उत्तराखंड की तरफ चला गया था. यहां से वह हरिद्वार की तरफ जाता हुआ पुलिस को दिखा. पुलिस ने मौका देखते ही आरोपी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चोरी करने की ये थी वजह

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सुल्तान अहमद उर्फ अली ने चोरी करने के पीछे का कारण भी बताया है. उसका कहना है कि उसकी मां का आंखों का इलाज चल रहा है. वह इलाज के लिए पैसों का इंतमाज करने के लिए चोरी करता है. आरोपी ने बताया कि मंदिरों में चोरी करना काफी आसान हैं. इसने सहारनपुर के मंदिर से 2 से 2.5 किलो चांदी के नाग देवता की मूर्ति चोरी कर ली थी. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अभिमन्यु मांगलिक (एसपी सिटी) ने बताया, आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड में भी चोरी के आरोप हैं और केस दर्ज हैं. यह उत्तराखंड में कबाड़ी को मूर्ति बेच देता था. ये गिरफ्त में हैं और जेल भेजा जा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT