30 साल पहले मरी थी बहन, कौशांबी के स्कूल में हाशिम-कासिम ने चोरी-छिपे बना दी कब्र! हुआ ये हाल

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

Kaushambi News
Kaushambi News
social share
google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अषाढ़ा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. रविवार और सोमवार को स्कूल की छुट्टी के दौरान, गांव के दो व्यक्तियों, हाशिम और कासिम ने स्कूल के अंदर चोरी-छिपे एक कब्र बना दी. जब मंगलवार को स्कूल खुला, तो हेडमास्टर राजकुमार वर्मा और बच्चों ने स्कूल के अंदर कब्र देखकर हैरानी जताई. यह दृश्य देखकर बच्चे डर गए और शिक्षकों में हड़कंप मच गया. 

हेडमास्टर ने तुरंत बीएसए और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर कब्र को हटवा दिया. पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर हाशिम और कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है मामला?

दरअसल, लगभग 30 साल पहले, हाशिम और कासिम की बहन सितारा की मौत सांप के काटने से हुई थी, और उसे उसी स्थान पर दफनाया गया था, जहां अब स्कूल बना है. जब स्कूल में बाउंड्री बनाई गई, तब सितारा की कब्र भी बाउंड्री के अंदर आ गई. लंबे समय तक यह कब्र यूं ही पड़ी रही, लेकिन स्कूल की दो दिन की छुट्टी का फायदा उठाकर दोनों भाइयों ने इसे पक्का बनवा दिया.

 

 

पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत इस कब्र को स्कूल से हटवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी कौशांबी, अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT