पीलीभीत में शारदा नदी ऊफान पर! बारिश की वजह से रेलवे की पुलिया टूटी, जीवन अस्त-व्यस्त
Pilibhit Rail line culvert washed away: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जिसकी चपेट में अब सूबे का पीलीभीत जिला भी आ गया है. आपको बता दें कि यहां ज्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है.
ADVERTISEMENT

Pilibhit News
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जिसकी चपेट में अब सूबे का पीलीभीत जिला भी आ गया है. आपको बता दें कि यहां ज्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लगातर हो रही बारिश और देवहा व बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते जिले में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, शारदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शहर में बारिश और ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव में नदियों का पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है.









