संभल: आतिशबाजी विस्फोट घटना की ग्राउंड रिपोर्ट, बुजुर्गों ने देखा हवां में उड़ी ईंटें
Sambhal News: यूपी के संभल जिले में मंगलवार को आबादी के बीचों बीच अवैध रूप से संचालित आतिशबाजी फैक्ट्री में हुए धमाकों के कारण कई…
ADVERTISEMENT

Sambhal News: यूपी के संभल जिले में मंगलवार को आबादी के बीचों बीच अवैध रूप से संचालित आतिशबाजी फैक्ट्री में हुए धमाकों के कारण कई मकानों के मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग अभी भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. आतिशबाजी कारोबारी के घर में हुए धमाकों ने उसके घर का तो जड़ से सफाया कर ही दिया है. लेकिन कारोबारी के मकान के चारों तरफ स्थित लोगों के मकान भी आगे से पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. घर के अंदर पड़ा हुआ रोजमर्रा का समान ऐसे बिखरा हुआ है कि जैसे सालों से इस इलाके में कोई इंसान आया ही नहीं हो. घटनास्थल के आसपास रह रहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस भयानक घटना के मंजर को भुला नहीं पा रहे हैं. यूपी तक की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने घटना की परत दर परत पूरी कहानी अपनी जुबानी बयां की.









