नोएडा: 3 साल की बच्ची को किया था अगवा, इतने घंटे में पुलिस ने किया बरामद, ये निकला आरोपी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले (Gautam Buddh Nagar) की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अगवा हुई तीन साल की बच्ची को 12 घंटे के अंदर ही सही सलामत बरामद कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस ने इस केस का खुलासा सिर्फ 12 घंटों के अंदर ही कर दिया है.

पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की तीन वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोसी ने ही कथित रूप से अगवा कर लिया था. पुलिस ने आगे बताया कि शनिवाद देर रात को इस घटना की सूचना मिली थी. जैसी ही घटना की सूचना मिली पुलिस ने फौरन मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस के अनुसार बच्ची सही सलामत है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी बाबूराम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि पुलिस ने मामले का पूरा खुलासा सिर्फ 12 घंटों के अंदर ही कर दिया है. इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश किया गया है जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नोएडा: दिवाली के पटाखों के बीच गूंजी गोली की आवाज, पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT