मुरादाबाद: स्कूल में जबरन कटवाए गए छात्रों के बाल? परिजन पहुंचे थाने, जानें फिर क्या हुआ

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में आकर निजी स्कूल के छात्रों ने परिजनों के साथ मिलकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी के साथ छात्रों के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ पुलिस में भी तहरीर दी है. अब सवाल है कि आखिर छात्रों के आरोप क्या हैं?

दरअसल ये पूरा मामला शहर के सेंट मीरा एकेडमी से सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के पीटी टीचर इसरार ने बिना छात्रों की सहमति के उनके बालों पर ट्रीमर मशीन चला दी और उनके बाल काट दिए. आरोप है कि इस दौरान कई बच्चों के बाल भी जल गए. इसी के साथ छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के काशीराम नगर में स्थित निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंट मीरा एकेडमी से सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के पीटी टीचर इसरार ने स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्रों के बालों को बिना उनकी अनुमति के काट दिया. बाल कटने के बाद छात्रों ने अपने परिजनों को यह बात बताई.

ये सुनते ही परिजन भड़क गए. परिजनों ने स्कूल के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस से शिकायत की और जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ADVERTISEMENT

स्कूल दे रहा नियमों का हवाला

छात्रों के इन आरोपों के सामने आते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब स्कूल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि एडमिशन लेते समय एडमिशन फॉर्म पर नियम और कायदे  लिखे होते है. इन पर छात्र साइन भी करते हैं. यहां तक की छात्रों के माता-पिता के भी इन पर साइन करवाए जाते हैं.

ADVERTISEMENT

बता दें कि इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए स्कूल प्रशासन ने बाल काटने की बात को सही ठहराया है. इस पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार दुबे का कहना है मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले पर सेंट मीरा एकेडमी की संचालिका अक्षरी सिंह का कहना है कि उनके स्कूल का एक नियम है कि बच्चों को साफ यूनिफार्म पहन कर आना है. उनके नाखून कटे हुए होने चाहिए और बाल भी छोटे-छोटे होने चाहिए. मगर कुछ बच्चे बार-बार नोटिस देने के बाद भी बाल नहीं कटा रहे थे और जिन बच्चों के बाल काटे गए हैं उनके परिजनों को भी तीन बार नोटिस दिया गया था. उन्होंने जब नोटिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो स्कूल ने नियमों के मुताबिक बच्चों के ट्रिमर से बाल काट दिए. स्कूल संचालिका के मुताबिक उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. स्कूल में एडमिशन के वक्त ही छात्र और उनके परिजनों से साइन करवाए जाते हैं कि स्कूल के जो भी नियम है उसका वो पालन करेंगे.

इस पूरे मामले पर डीआईओएस अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार दुबे ने बताया, “सेंट मीरा पब्लिक स्कूल के छात्राओं और उनके परिजनों के द्वारा मुझसे मुलाकात की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना उनकी सहमति से स्कूल में उनके बाल काट दिए गए हैं. इस मामले में एक शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”

मुरादाबाद: 2 बीवियों के चक्कर में हो गया पति का बंटवारा, जानिए कितने दिन रहेगा किसके साथ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT