शराबी मनचले कर रहे थे अश्लील कमेंट, 2 बहनों ने सबक सिखाते हुए जमकर पीटा, वीडियो वायरल

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से नारी सशक्तिकरण की नजीर पेश करता एक अनोखा मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां दो बहनों ने चार शराबी युवकों ने सरे राह दौड़ा-दौड़कर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो गया है. आरोप है कि ये मनचले युवक, युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे, जिसके बाद उनकी पिटाई हो गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

क्या है मामला?

मुरादाबाद स्थित थाना सिविल लाइन इलाके में पीएसी तिराहा पर रात 10 बजे 2 बहनें गुजर रही थीं. आरोप है कि इस दौरान चार युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील कमेंट किए. इसके बाद दोनों बहनों ने वो कदम उठाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बीच सड़क मनचलों की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

युवतियों ने तहरीर में ये बताया

युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बहन के साथ घर से रात 10 बजे लौट रही थी. तभी पीएसी चौराहे पर शराब पी रहे मनचले युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणी की, जिसके बाद उन्होंने पिटाई कर दी.

पुलिस ने ये बताया

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ‘देर रात लड़की से छेड़खानी के मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. उसी वायरल वीडियो को आधार बनाकर कार्रवाई करते हुए इस संबंध में थाना सिविल लाइंस में मुकदमा लिखा गया है. जो अग्रिम कार्रवाई है वह की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT