मेरठ में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं घायल

उस्मान चौधरी

Meerut  News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कथा के दौरान हंगामा मच गया, जिसमें कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. 

ADVERTISEMENT

meerut stampede
meerut stampede
social share
google news

Meerut  News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कथा के दौरान हंगामा मच गया, जिसमें कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. यह घटना प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान घटित हुई. भगदड़ का मुख्य कारण कथा पांडाल के एंट्री गेट पर अधिक भीड़ होना बताया जा रहा है. हालांकि इस हंगामे में पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.

एंट्री गेट पर हुआ हादसा

बता दें कि मेरठ के परतापुर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आज आखिरी दिन था. पांच दिनों से चल रहे इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हो रहे थे. शिव महापुराण कथा के आखिरी दिन ये हादसा हुआ. आखिरी दिन के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो गई थी. जैसे ही कार्यक्रम का समय करीब आया, एंट्रेंस गेट पर बढ़ती भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. इस बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण अचानक दो महिलाएं गिर गईं, जिससे भगदड़ मच गई. भगदड़ में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

घायलों को ले जाया गया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंट्री गेट पर अव्यवस्था के चलते भीड़ ने नियंत्रण खो दिया और हंगामा मच गया. इसी अफरातफरी के दौरान महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं, जिससे कई जन घायल हो गए. घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं.  प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया. 

यह भी पढ़ें...


वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए मेरठ के एसपी  ने बताया कि, 'भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. अब स्तिथि सामान्य है और सबकुछ नियंत्रण में है. घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. '

    follow whatsapp