मानव ने पत्नी निकिता के अफेयर वाली बात बताई थी, अब 2 मिनट 51 सेकेंड के Video में लड़की ने वो पूरी कहानी सुना दी
मानव ने वीडियो में यह भी दावा किया था कि निकिता का किसी और के साथ अफेयर था, जिसके चलते उनकी जिंदगी नर्क बन गई थी. अब इस मामले में निकिता ने एक 2 मिनट 51 सेकेंड का वीडियो जारी किया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में मानव शर्मा के मौत का मामला नए मोड़ ले रहा है.TCS जैसी बड़ी कंपनी में मैनेजर की जॉब करने वाले मानव ने 24 फरवरी को अपने घर में जान दे दी थी. मरने से पहले उन्होंने एक 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मानव ने वीडियो में यह भी दावा किया था कि निकिता का किसी और के साथ अफेयर था, जिसके चलते उनकी जिंदगी नर्क बन गई थी.
अब इस मामले में निकिता ने एक 2 मिनट 51 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में निकिता ने अपनी पूरी कहानी बयां की और मानव के आरोपों का जवाब दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
"पत्नी का अफेयर था"
मानव ने अपने आखिरी वीडियो में कहा था "मेरी पत्नी का अफेयर था. उसने मुझे इतना तंग किया कि मेरे पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा.' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी पिछले साल हुई थी और मुंबई में नौकरी के दौरान पत्नी के व्यवहार ने उन्हें तोड़ दिया. मानव ने अपने माता-पिता से माफी मांगी और पुरुषों के लिए बेहतर कानून बनाने की गुहार लगाई. उनके पिता नरेंद्र शर्मा ने भी दावा किया कि निकिता का किसी और के साथ संबंध था और उसने मानव को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी.
निकिता ने बताई पास्ट वाली बात
निकिता ने अपने 2 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में मानव के आरोपों पर सफाई दी है. उसने कहा, 'मानव ने जो कुछ कहा वो सच नहीं है. हां मेरा एक पास्ट था, लेकिन वो शादी से पहले की बात थी. शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था.' निकिता ने यह भी बताया कि मानव शराब के नशे में उससे मारपीट करता था और पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था. उसने दावा किया, 'मैंने उसे कई बार बचाया. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. जिस दिन उसने सुसाइड किया मैंने उसके पिता और बहन को पहले ही बता दिया था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी.'
यह भी पढ़ें...
निकिता के मुताबिक, वह मानव के साथ मुंबई गई थी. लेकिन उसका व्यवहार बर्दाश्त से बाहर हो गया था. फरवरी में जब वे आगरा लौटे तो उसने मायके जाने का फैसला किया. निकिता ने कहा 'मैंने उसे नहीं छोड़ा वो खुद मुझे परेशान करता था.'