मैनपुरी में शख्स ने की अपने भाइयों समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या, फिर खुद को मारी गोली
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र से एक एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की…
ADVERTISEMENT
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र से एक एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि परिवार के एक शख्स ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोली मार ली. वहीं, 2 लोग इस वारदात में घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटना का बारीकी से जायजा लिया है.
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला थाना किशनी क्षेत्र के गोकुलपुर अरसरा गांव का है. यहां के निवासी सोनू उर्फ अरुण पुत्र सुभाष चंद्र की बारात जनपद इटावा के गंगापुर से लौट कर आई थी. सभी लोग शादी के जश्न में डूबे हुए थे. और खाना खाकर सभी सो गए थे. आरोप है कि तभी रात में लगभग 2 बजे सोनू के बड़े भाई शिववीर पुत्र सुभाष चंद्र ने फरसे से हमला करके अपने ही भाई सोनू, भुल्लन, बहनोई सौरव, भाई की पत्नी सोनी और अपने दोस्त दीपक की निर्मम हत्या कर दी.
क्या है घटना की वजह?
इसके बाद शिववीर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक आरोपी शिववीर ने अपनी पत्नी डोली और मामी सुषमा पर भी हमला किया था, जिसमें दोनों घायल हैं. दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पूरी घटना का बारीकी से जायजा लिया है. घटना की वजह फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “मामला किशनी क्षेत्र के गोकुलपुर का है. इसमें 30 वर्षीय शिववीर यादव के भाई सोनू की शादी थी. बारात लौटकर इटावा से आई थी. रात में इन लोगों ने खाया पिया. इसके बाद शिववीर ने अपने सगे भाई भुल्लान यादव, सोनू यादव और उनकी पत्नी सोनी की हत्या कर दी. इसके बाद जो इनका बहनोई था सौरभ उनकी और दोस्त दीपक की जोकि फिरोजाबाद का रहने वाला था इन 5 लोगों की फरसे से हत्या कर दी. और बाद में खुद को गोली मार ली.”
उन्होंने आगे बताया, “इसके कारणों के बारे में अभी और जानकारी की जा रही है. वहीं आरोपी ने अपनी पत्नी और मामी के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था, जिसमें दोनों घायल हैं. आरोपी 20 दिन पहले ही नोएडा से अपने सगे भाई की शादी में आया था. नोएडा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहीं, कैसे क्या विवाद हुआ है, इस बारे में पूरी जानकारी की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT