सुल्तानपुर में डॉ. पीके पांडे ने महिला का बाएं की जगह दाएं पैर का किया ऑपरेशन, अस्पताल ने दी बेतुकी सफाई
Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया.
ADVERTISEMENT

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन रूम से जब वृद्ध महिला बाहर निकलीं तो उन्हें देखकर परिजनों के होश उड़ गए. यह अजीबोगरीब मामला सामने आया तो अस्पताल प्रशासन अलग ही सफाई देने लगा. खबर में आगे विस्तार से पूरा मामला जानिए.
बाएं की जगह दाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपुर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो चलने-फिरने में असमर्थ थीं. एक्सरे हुआ तो पता लगा कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है, जिसपर डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें सुल्तानपुर के एक अस्पताल में एडमिट करा दिया. जब भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उन्हें ऑपरेशन रूम में ले जाया गया और ऑपरेशन होने के बाद उन्हें बाहर लाया गया तब परिजनों के होश उड़ गए. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर बाएं पैर में था और ऑपरेशन दाएं पैर में किया गया. इसके बाद फिर भुईला देवी को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया जहां उनके बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया.
डॉक्टर ने क्या बताया?
बता दें कि डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पीके पांडे मौके से गायब हो गए. फिलहाल अस्पताल प्रशासन अब इस मामले में अपनी कुछ अलग ही सफाई दे रहा है. अस्पताल संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव के अनुसार, "मरीज के बाएं पैर में दिक्कत थी, जिसका ऑपरेशन किया गया. जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था, उसे निकाला गया."