लेटेस्ट न्यूज़

गोंडा में बोलेरा नहर में जा गिरी, अबतक 11 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ ये भयानक एक्सीडेंट

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिर गई. इस दौरान 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

Gonda Accident News
Gonda Accident News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिर गई. इस दौरान 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बोलेरे में 15 लोग सवार थे. 

यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. ये घटना करीब सुबह 9.30 बजे हुई है. इस दर्दनाक एक्सिडेंट के बारे में बात करत हुए कप्तान अली ने बताया कि 'यह हादसा हमारे स्कूल के प्रबंधक के परिवार के साथ हुआ है. वे सभी नाथ बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे.  रास्ते में 27 नंबर नहर के पास बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.  मृतकों में छह बच्चे और कुछ महिलाएं शामिल हैं.कप्तान अली के अनुसार एक ड्राइवर और एक पिंकी नाम की लड़की बची हुई है जिसका नाम है पिंकी है.'

सीएम योगी ने दिया ये रिएक्शन

इस घटना के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: अमरोहा के मशहूर हाशमी दवाखाने के मालिक को जान से मारने की धमकी! अबतक ये पता चला

    follow whatsapp