ईट से सिर और चेहरे पर किए 5 घातक वार और किया बेरहमी से राजू का कत्ल, दोस्त की गर्लफ्रेंड की वजह से मरा
UP News: मेरठ पुलिस को 27 नवंबर के दिन राजू की लाश मिलती है. राजू को 25 नवंबर के दिन ही मार डाला गया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट जाती है. जांच के दौरान जो सामने आता है, अब उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल राजू की हत्या एक कमेंट को लेकर की गई थी.
ADVERTISEMENT

UP News: 27 नवंबर के दिन मेरठ पुलिस को परतापुर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिलती है. जिस तरह से लाश मिलती है, उससे साफ पता चलता है कि ये कत्ल का मामला है. मगर हत्यारे ने इसे हादसा दिखाने की पूरी कोशिश की है. इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आ जाती है. मृतक की पहचान टीपी नगर के रहने वाले राजू के तौर पर होती है.
सामने आता है कि हत्यारे ने राजू को बेरहमी से मारा था. उसने किसी भारी पत्थर से कई बार राजू पर हमले किए थे और उसे मार डाला था. इसके बाद मेरठ पुलिस इस मामले का जो खुलासा करती है, वह सभी को हैरान कर देता है. सामने आता है कि 1.5 साल पहले एक लड़की पर किया गया कमेंट ही राजू की दर्दनाक मौत की वजह बनता है.
यह भी पढ़ें...
1.5 साल पहले किया गया कमेंट बना हत्या की वजह
पीड़ित परिवार आरोप लगता है कि राजू को पहले ईट से पीटा गया और फिर उसका शव फेंक दिया गया. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर देती है. इसी बीच पुलिस के सामने हनी उर्फ विनीत आनंद का नाम सामने आता है. जांच में पता चलता है कि 20 साल का हनी राजू के संपर्क में था और घटना के बाद से ही वह फरार है.
जब उसकी जांच की जाती है तो ये भी पता चलता है कि हनी बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा है. ऐसे में साफ था कि वह पुलिस से बचने की ही कोशिश कर रहा है. पुलिस आखिरकार 3 दिसंबर के दिन हनी को दबोच लेती है. इसके बाद हनी इस पूरे हत्याकांड की कहानी सुनाता है. दरअसल राजू ने 1.5 साल पहले हनी की गर्लफ्रेंड पर कमेंट कर दिया था. इसी बात से हनी उसपर भड़का हुआ था और तभी से वह राजू को लेकर साजिश रच रहा था.

हनी का हुआ था राजू से विवाद
मेरठ पुलिस के मुताबिक, हनी ने पूछताछ में बताया कि उसका राजू से 1.5 साल पहले विवाद हुआ था. उस दौरान उसने उसकी गर्लफ्रेंड, जो उसकी मंगेतर भी है, उसको लेकर कमेंट कर दिया था. ये गलत कमेंट था, जिसपर उसे गुस्सा आ गया था. उसी दिन से वह राजू से नफरत करने लगा और उसने ठान लिया कि राजू को मारना है.
घटना वाले दिन क्या हुआ?
हनी ने पूछताछ में बताया, 25 नवंबर के दिन रात करीब 9 बजे उसने राजू को फोन किया. उसने राजू को फाटक बुला लिया. वहां दोनों ने शराब पी. जब राजू ज्यादा नशे में आ गया तो उसने पास में रखी ईट से राजू पर हमले करने शुरू कर दिए. उसने उसके चेहरे और सिर पर ईट से 5 बार हमला किया. इसके बाद राजू जमीन पर गिर गया और वह वहां से भाग गया. मेरठ एसपी आयुष विक्रम ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी हनी को जेल भेज दिया है.











