हमीरपुर: स्कूल में खेलते-खेलते अचानक गिर गई 5वीं की छात्रा और उठी ही नहीं, मचा कोहराम
Hamirpur News: आज कल ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें नाचते समय, गाते समय और अभिनय करने के दौरान अचानक मौत हो गई, लेकिन…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: आज कल ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें नाचते समय, गाते समय और अभिनय करने के दौरान अचानक मौत हो गई, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे आप सकते में आ जाएंगे. यूपी के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल में खेलते-खेलते अचानक पांचवी की छात्रा की मौत हो गई है. बच्ची की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं क्षेत्र में सनसनी मच गई.
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर (जलालपुर) गांव से सामने आया है. यहां परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा अंशिका की स्कूल में खेतले-खेतले अचानक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खेलते-खेलते गिर गई
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे स्कूल में बच्चों के साथ खेलते-खेलते अचानक मासूम जमीन पर पेड़ के सहारे बैठी और गिरकर अकड़ गई. स्कूल के प्रधानाचार्य ने फौरन मामले की सूचना बच्ची के परिजनों को दी. गांव के ही प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया. इसके बाद फौरन बच्ची को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने कहा कि, उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह फौरन बैठक छोड़कर यहां आए. बताया जा रहा है कि बच्ची को अचानक अटैक सा आ गया था, लेकिन उसे आनन -फानन में अस्पताल भी ले जाया गया. वहीं बच्ची के पिता ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए कहा है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया, “शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही सही कारण पता चल सकेगा.”
बता दें की मृत बच्ची का पिता राज मिस्त्री है और उसकी तीन बेटियां और एक पुत्र है. बेटियों में यह सबसे छोटी बेटी थी. स्कूल में खेलते-खेलते हुई बच्ची की मौत के बाद बच्चों के अभिभावकों में काफी खौफ पैदा हो गया है और लोग अपने बच्चो को स्कूल भेजने से डर रहे है.
ADVERTISEMENT
हमीरपुर जिला अस्पताल के ICU में ताला, वेंटिलेटर फांक रहे धूल, कैसे मिलेगा मरीजों को इलाज?
ADVERTISEMENT