हमीरपुर में स्कूली छात्राओं को दी गई बंदूक चलाने की ट्रेनिंग, मकसद जान रह जाएंगे हैरान!

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: हमीरपुर जिले में कन्या जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं को बंदूक और रिवॉल्वर चलने की ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही आत्मरक्षा के गुण सिखाकर लड़कियों के दिमाग से इस बात को निकाला जा रहा है कि बंदूक सिर्फ लड़के ही चला सकते हैं! आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की जयंती के मौके पर यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

पूरी खबर विस्तार से यहां जानिए

मिली जानकारी के अनुसार, कन्या स्कूल की छात्राओं को बंदूक चलाना सिखाने की यह अनोखी पहल जिले के एक सामाजिक संगठन के सहयोग से स्कूल की टीचरों ने की है. जिले में कुरारा ब्लॉक स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक से कक्षा आठ तक की छात्राओं को बंदूक चलाना सिखाया जा रहा है. बंदूक चलाने की ट्रेनिंग के दौरान कई छात्राओं ने तो टारगेट में सटीक निशाना लगा कर सभी को चौंका दिया है.

इस कन्या जूनियर हाई स्कूल की टीचर नीतू ने बताया की ‘पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के जन्मदिन के मौके पर नारी सशक्तिकारण अभियान के तहत छात्राओं को निशानेबाजी और आत्म रक्षा के प्रशिक्षण के साथ बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है.’ उन्होंने आगे बताया की जिले के सामाजिक संगठन समर्थ फाउंडेशन और एक्शन एड की तरफ से आयोजित इस बंदूक चलाने की ट्रेनिंग के साथ-साथ यह भी बताया गया की बच्चियों को आत्म रक्षा क्यों जरूरी है.

इस कन्या विद्यालय के प्रबंधक अभीकेश शुक्ला ने बताया की बंदूक चलाने की प्रतियोगिता में छात्रा कंचन, खुशी, कामिनी आदि ने पहले ही प्रयास में बंदूक से सटीक निशाना लगा कर इनाम जीते हैं बंदूक चलाने की ट्रेनिंग और निशानेबाजी सिखाने वाले समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने बताया कि ‘आज हर नारी को आत्म रक्षा के गुण देखने की जरूरत है और लड़कियों को यह बताना और सिखाना है की बंदूक चलाना सिर्फ लड़कों का काम नहीं, लड़कियां भी बंदूक चला कर निशाना लगा सकती हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर: बारिश से इस बार खराब हुई फसल, भगवान इंद्र पर मुकदमा लिखाने पहुंच गया नाराज किसान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT