गाजियाबाद : मॉल की पार्किंग में युवक ने मासूम पर चढ़ा दी कार, हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नामी नॉर्थ इंडिया मॉल की पार्किंग में कार पार्क करने वाले युवक की लापरवाही से 3.5 वर्षीय एक मासूम बच्ची की जान चली गई.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर.
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा सामने आया है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नामी नॉर्थ इंडिया मॉल की पार्किंग में कार पार्क करने वाले युवक की लापरवाही से 3.5 वर्षीय एक मासूम बच्ची की जान चली गई. बच्ची के परिवार की शिकायत के अनुसार आरोपी कार चालक युवक तेज रफ्तार से कार चला था और बच्ची के ऊपर कार चढ़ने के बाद आरोपी ने बच्ची को अस्पताल तक ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घटना की शिकायत बच्ची के परिवार द्वारा स्थानीय पुलिस से की गई है और पुलिस द्वारा मामले में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया गया है.









