दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने सुबह 5 बजे 24 साल के बेटे आयुष को ही गोली मार दी, पीड़ित मां ने बताई पति की हैवानियत की कहानी
UP News: यूपी के कानपुर देहात में एक पिता ने सुबह-सुबह अपने 24 साल के बेटे को मार डाला. इस घटना से हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

UP News: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिग्रेश में दुर्गा प्रसाद दीक्षित अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में पत्नी आशा और 24 साल का बेटा आयुष हैं. मगर अब इस परिवार में ऐसा कांड हुआ है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.
यहां आज यानी 14 नवंबर की सुबह 5 बजे पिता दुर्गा प्रसाद ने बेटे आयुष को गोली मार दी. गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह-सुबह 5 बजे गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जब मामला सामने आया तो हर कोई दंग रह गया. पिता ने ही अपने बेटे पर गोली चलाई थी.
यह भी पढ़ें...
पिता ने क्यों मारी बेटे को गोली?
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान आशा दीक्षित और उनके बेटे आयुष को पिता दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने गालियां देनी शुरू कर दीं. दोनों के साथ मारपीट भी की. जब दुर्गा प्रसाद अपनी पत्नी को पीट रहे थे, उसी दौरान आयुष ने बीच में आकर अपनी मां को बचाने की कोशिश की.
आरोपी है कि इस दौरान दुर्गा प्रसाद ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और देखते ही देखते दे बेटे आयुष पर गोली मार दी. गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. मां आशा दीक्षित की चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया.
पीड़िता आशा दीक्षित का कहना है कि उनके 24 साल के बेटे आयुष दीक्षित लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान था. उसका कानपुर में इलाज भी चल रहा था. पिछले कुछ समय से घर में तनाव चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर राजेश पांडेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात) ने बताया, आयुष को उसके पिता दुर्गा प्रसाद ने गोली मारी है. युवक की मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.











