मामा मोहनपाल ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली भांजी को मारकर बॉडी झाड़ियों में डाली? मैनपुरी का सनसनीखेज मामला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राम बारात देखने आई 11वीं कक्षा की छात्रा का शव करहल थाना क्षेत्र के बरनाहल रोड स्थित अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राम बारात देखने आई 11वीं कक्षा की छात्रा का शव करहल थाना क्षेत्र के बरनाहल रोड स्थित अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल मृतका के भाई ने छात्रा के मामा पर ही गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
करहल थाना क्षेत्र के नगला केहरी गांव के रहने वाले रामकिशन की 16 साल की बेटी शनिवार को अपने मामा मोहनपाल के सिरसागंज रोड स्थित घर पर राम बारात देखने आई थी. परिजनों के अनुसार देर रात मामा मोहनपाल ने उन्हें फोन करके बताया कि बेटी घर से नकदी और जेवर लेकर गायब हो गई है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगली सुबह छात्रा का शव कस्बा करहल के बरनाहल रोड पर रेलवे अंडरपास के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ करहल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
मृतका के भाई ने मामा पर लगाए आरोप
मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि उनके मामा मोहनपाल ने ही उनकी बहन की हत्या कर शव को फेंका है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें छात्रा को आखिरी बार मामा के साथ ही देखा गया था.
यह भी पढ़ें...
एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मामा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'भाई ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृत्यु के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मामा की तलाश के साथ ही सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में 5 दिनों से बड़ी बहन नीलमा की बॉडी संग रह रही थी छोटी बहन, उसे पता ही नहीं चला