कन्नौज: पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत? जानिए पुलिस क्या बोली

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कठाहार गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिता, पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से बीमार है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, एक मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ( एसपी) प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि कठाहार गांव के अमित (30) ने अपने पिता जसकरन, चाचा राकेश और एक अन्य व्यक्ति के साथ शनिवार को पास की एक शराब की दुकान से खरीदी गई शराब पी थी.

ग्रामीणों के अनुसार, अमित की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार कर दिया.

गांववालों का कहना है कि रविवार दोपहर अमित के पिता जसकरन और चाचा राकेश की भी हालत बिगड़ गई और उन्हें सैफई अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. चौथे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि जसकरन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

ADVERTISEMENT

इस बीच मृतक अमित की पत्नी आरती ने दो लोगों -आसिफ और प्रांशु – पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिली थी और परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार कर दिया और कुछ समय बाद पिता जसकरन की भी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि आसिफ को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसने स्वीकार किया है कि उसने एक पेटी शराब खरीदी थी. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड पर अनुराग का SP चीफ पर निशाना, बोले- ‘ये अखिलेश और रंगेश का खेल’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT