लेटेस्ट न्यूज़

दानिश ने पत्नी को जुएं में हारा फिर उसके साथ जेठ, ननदोई और ससुर ने गंदा काम, बागपत में पीड़िता ने बताई खौफनाक आपबीती

मनुदेव उपाध्याय

UP News: यूपी के बागपत में एक शादीशुदा युवती ने एसपी ऑफिस में जाकर अपनी जो आपबीती सुनाई, उसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया. इसके साथ 8 लोगों ने गंदा काम किया था, जिसमें उसका खुद का ससुर भी शामिल था.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat news, Baghpat crime, Baghpat police, Baghpat crime news, Baghpat police, up news, बागपत, बागपत न्यूज, बागपत पुलिस, बागपत क्राइम न्यूज, बागपत क्राइम, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: दहेज उत्पीड़न और जुए की लत…दानिश निकाह में मिले दहेज से खुश नहीं था. उसके परिजन भी अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. दानिश को जुए की भी लत थी. जिस युवती से दानिश ने निकाह किया था, उसे जरा भी पता नहीं था कि निकाह के बाद उसकी जिंदगी नर्क बना दी जाएगी. ससुराल में उसके साथ वो सब किया जाएगा, जिसकी उसने सपने में भी कभी कल्पना नहीं की थी.

युवती का कहना है कि उसके पति ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया और वह उसे हार बैठा. इसके बाद उसके साथ 8 लोगों ने जबरन संबंध बनाए. युवती का ये भी कहना है कि उसके ससुर, जेठ और नंदोई ने भी उसके साथ गंदा काम किया. अब युवती अपने लिए इंसाफ की मांग कर रही है और उसने एसपी से मुलाकात करके, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

2024 में हुआ था निकाह

बागपत के एक गांव की रहने वाली युवती का निकाह 24 अक्टूबर 2024 के दिन मेरठ के खिवाई गांव के रहने वाले दानिश से हुआ था. पीड़िता का कहना है कि निकाह के बाद से ही उसकी जिंदगी नर्क बन गई. पति दानिश को शराब और जुए का लत थी. एक दिन उसने उसे जुए पर दांव पर लगा दिया और वह अपनी पत्नी को ही हार बैठा.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता का कहना है कि दानिश ने जुए में उसे दांव पर लगाया था. जुए में हारने के बाद उसके साथ 8 लोगों ने बारी-बारी से गंदा काम किया. इसमें 3 लोग गाजियाबाद के भी शामिल थे, जिनको वह जानती थी. युवती को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसके जेठ शाहिद, नंदोई शौकीन ने उसके साथ गंदा काम किया. हद तब हो गई जब उसके ससुर ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए.

हमारी बात माननी पड़ेगी…

युवती का कहना है, ससुराल में उससे कहा जाता था कि अगर दहेज नहीं लाई हो तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी. हमें खुश करना पड़ेगा. पीड़िता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई तो परिवार ने जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया.

मारने की भी कई गई कोशिश

पीड़िता के मुताबिक, इतना सब कुछ होने के बाद भी उसके साथ हैवानियत का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. उसके पैरो पर तेजाब डाला गया. उसे मारने के इरादे से नदी में धक्का दे दिया गया, लेकिन किसी तरह वह बच गई और अपने मायके पहुंची. यहां पीड़िता के माता-पिता और परिजनों ने उसे सहारा दिया. अब पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले केस वापस लेने की धमकी भी दे रहे हैं.

पुलिस ने किया केस दर्ज

पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी सारी आपबीती पुलिस अधिकारियों को सुनाई है और अपने लिए इंसाफ की मांग की है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.

    follow whatsapp