लेटेस्ट न्यूज़

दानिश ने पत्नी को जुएं में हारा फिर उसके साथ जेठ, ननदोई और ससुर ने गंदा काम, बागपत में पीड़िता ने बताई खौफनाक आपबीती

मनुदेव उपाध्याय

UP News: यूपी के बागपत में एक शादीशुदा युवती ने एसपी ऑफिस में जाकर अपनी जो आपबीती सुनाई, उसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया. इसके साथ 8 लोगों ने गंदा काम किया था, जिसमें उसका खुद का ससुर भी शामिल था.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat news, Baghpat crime, Baghpat police, Baghpat crime news, Baghpat police, up news, बागपत, बागपत न्यूज, बागपत पुलिस, बागपत क्राइम न्यूज, बागपत क्राइम, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: दहेज उत्पीड़न और जुए की लत…दानिश निकाह में मिले दहेज से खुश नहीं था. उसके परिजन भी अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. दानिश को जुए की भी लत थी. जिस युवती से दानिश ने निकाह किया था, उसे जरा भी पता नहीं था कि निकाह के बाद उसकी जिंदगी नर्क बना दी जाएगी. ससुराल में उसके साथ वो सब किया जाएगा, जिसकी उसने सपने में भी कभी कल्पना नहीं की थी.

यह भी पढ़ें...