'जल्दी आओ...' प्रेमिका ने फोन कर बॉयफ्रेंड को घर बुलाया, पिता ने दोनों को साथ देखा तो उठाया ये बड़ा स्टेप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दहलाने वाली वारदात सामने आई है. डिलारी थाना क्षेत्र के दौलावाला गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे रोहित नाम के युवक की लड़की के पिता ने बेरहमी से लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दहलाने वाली वारदात सामने आई है. डिलारी थाना क्षेत्र के दौलावाला गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे रोहित नाम के युवक की लड़की के पिता ने बेरहमी से लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी. वहीं लड़की की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के पिता जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुआ यह खौफनाक मर्डर?
रविवार शाम को रोहित अपने गांव में अन्य युवकों के साथ फुटबॉल खेल रहा था. इस दौरान उसका प्रेमिका के पिता जसवंत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया.
शाम में जब रोहित खाने के लिए घर पर बैठा. तभी उसके पास एक फोन कॉल आया. बिना देर किए वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए निकल गया. दोनों जब बातचीत कर रहे थे तभी लड़की के पिता ने उन्हें देख लिया. गुस्से में आग-बबूला होकर जसवंत ने लोहे की रॉड से दोनों की सिर पर हमला कर दिया.
गंभीर रूप से घायल रोहित को परिवार वाले तुरंत अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं लड़की की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
रोहित के भाई ने क्या बताया
मृतक के भाई ने बताया कि 'बीपीएससी का रिजल्ट आया था वह एक नंबर से रह गया था. टेंशन में वह घर आया था . जैसे ही खाना खाने बैठा था तभी किसी का कॉल आता है. इसके बाद वह जसवंत सिंह के घर पहुंचा था. वहां जसवंत ने रॉड से मेरे भाई को मार डाला.
पुलिस ने दी ये जानकारी
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि 'कल रात में डिलारी थाना क्षेत्र के दौला बाड़ा गांव मे एक मर्डर की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की जसवंत नाम के व्यक्ति ने रोहित को रॉड से मारकर हत्या कर दी है. रोहित के घरवाले उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. रोहित जसवंत के घर गया था. उसका जसवंत की लड़की से अफेयर था. दोनों को एक साथ देखने पर जसवंत ने पहले रोहित और फिर अपनी बेटी को उसी रॉड से मारा. घटना में रोहित की मौत हो गई है और लड़की को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. हम उसपर नजर रखे हुए हैं. जसवंत नाम के व्यक्ति फिलहाल पुलिस हिरासत में है.