उन्नाव में घने कोहरे के बीच ट्रक से टकराई बस, चार लोगों की मौत, पांच घायल

Unnao News: उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच एक बस, आगे जा रहे ट्रक से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Unnao News: उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच एक बस, आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्‍वो बस गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

सिंह के मुताबिक, बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा, ‘उन्नाव में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय बनेगा’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp