लेटेस्ट न्यूज़

गाजीपुर में थाने के अंदर प्रदर्शन कर रहे BJP नेताओं को लाइट बंद कर खूब पीटा गया, सीताराम उपाध्याय की मौत! कौन थे ये?

विनय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पुलिस थाने के अंदर प्रदर्शन कर रहे BJP नेताओं की पिटाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Ghazipur News
Ghazipur News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पुलिस थाने के अंदर प्रदर्शन कर रहे BJP नेताओं की पिटाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरोप लगा रहा है कि पुलिस ने थाने की लाइट बंद कर वहां धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमकर मारा. इस मामले में अब एक शख्स की मौत भी हो गई है. इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव फैला दिया और फिलहाल पूरा क्षेत्र छावनी बना हुआ है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाजपा नेताओं के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. मृतक की पहचान रुकुंदीपुर गांव निवासी सीताराम उपाध्याय के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरा इलाका लगभग छावनी में तब्दील हो चुका है, जहां पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.

क्या था विवाद और क्यों प्रदर्शन कर रहे थे नेता? 

यह विवाद नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव के दो पक्षों ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के पोल गाड़ने को लेकर शुरू हुआ था. ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर बिजली लाइन लगाने के लिए पोल अरविंद राय के खेत से ले जाना चाहते थे, लेकिन अरविंद राय ने इसका कड़ा विरोध किया. इस मामले में अरविंद राय के पक्ष में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी 20 समर्थकों के साथ नोनहरा थाने पर पहुंचे और पुलिस से वार्ता की मांग की. जब पुलिस ने वार्ता से इनकार किया, तो ये लोग थाने के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें...

आरोप हैं कि रविवार की देर रात पुलिस ने अचानक थाने के बाहर की लाइट बंद कराकर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस लाठीचार्ज में घायल हुए सीताराम उपाध्याय की सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया, हालांकि पंचायत के बाद विवाद का समाधान नहीं हो पाया.  

मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है. भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: अजय राय के घर में घुस गई पुलिस फिर अंदर का वीडियो आया सामने, हुआ क्या?

    follow whatsapp