समधी 10 बच्चों का बाप-समधन 6 बच्चों की मां...दोनों को हुआ इश्क, बच्चों के निकाह से पहले खुद भागे
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में बेटा-बेटी के निकाह से पहले ही समधी और समधन साथ में भाग गए. बता दें कि बेटा-बेटी के निकाह की बात चलने और निकाह तय होने के दौरान ही शख्स और महिला को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
ADVERTISEMENT

Kasganj
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो परिवारों के बीच बेटा-बेटी के रिश्ते की बात चल रही थी. दोनों परिवारों के बीच निकाह की तारीख भी तय हो चुकी थी. लड़के के पिता और लड़की की मां अक्सर शादी को लेकर फोन पर बात करते थे और दोनों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना भी हो गया था. मगर अब यहां जो हुआ, वह काफी चर्चाओं में आ गया है.









