बस्ती में यात्रियों से भरी बस पुल से टकराकर पलटी, 13 घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अमहट पुल से टकराकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोग…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बस्ती में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अमहट पुल से टकराकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. घायलों में 12 पुरुष और 1 बच्ची शामिल है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची गई. आनन-फानन में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. क्रेन की मदद से पलटी बस को रोड से हटाया गया.
जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर की शाम को बस मुंबई से पुणे होते हुए सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले की सवारी लेकर चली थी. बस्ती में शुक्रवार, 8 अक्टूबर की सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस चौकी फुटहिया के पास अमहट पुल से टकराकर बस पलट गई. बस में लगभग खचाखच यात्री भरे थे. सभी यात्री सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले के थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
बस दुर्घटना में ये हुए घायल
ताहिरा खातून, रामनाथ विश्वकर्मा, राहुल तुरकौलिया, राजकुमार गोस्वामी तुरकौलिया, हकीमुल्लाह, रामविलास, सुफियान, डुमरियागंज, राजकुमार, सतीश गौरा, पंचम गौरा, सुनील और स्वामी दयाल.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाराबंकी सड़क हादसा: ट्रक और बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था
ADVERTISEMENT