लेटेस्ट न्यूज़

बरेली के साइको किलर की क्या है असली कहानी? सौतेली मां ने खुद खोले कुलदीप के सारे राज

Bareilly Psycho Killer News : उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता और मना करने पर उन्हें मौत के घाट उतार देता.

ADVERTISEMENT

Bareilly Psycho Killer News
Bareilly Psycho Killer News
social share

Bareilly Psycho Killer News : उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता और मना करने पर उन्हें मौत के घाट उतार देता. साइको किलर कुलदीप ने खुद पुलिस के सामने 6 महिलाओं के मौत की बात स्वीकार की है. वहीं कुलदीप के गिरफ्तार के बाद एक ऐसी कहानी भी सामने आई कि अपने सौतेली मां के बुरे बर्ताव के बाद वो सीरियल किलर और महिलाओं की हत्या करने लगा. वहीं इस बात के सामने आने के बाद यूपीतक पहुंचा कुलदीप के घर और इस मामले में उनके परिवार से बात की.

यह भी पढ़ें...