बरेली: स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी पहनने पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन, स्कूल ने मांगी माफी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

बरेली जिले के बारादरी इलाके में स्थित एक स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी पहनने और कड़ा तथा कृपाण धारण करने पर रोक के कथित आदेश के खिलाफ सिख समुदाय के लोगों ने बृहस्पतिवार को स्कूल के सामने विरोध- प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूल के टीचरों ने सिख समाज के पढ़ रहे बच्चों पर यह कहकर कमेंट किया कि स्कूल में सिख समाज के बच्चों को पगड़ी, कृपाण और कड़ा पहन कर आने की इजाजत नहीं है. स्कूल वेशभूषा में ही बच्चे आएंगे. हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन ने माफी मांग ली है.

गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में जब अभिभावक पहुंचे तो स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों के बीच जमकर बहस हुई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही ईसाई समाज के धर्मगुरु विशप इग्निशन डिसूजा भी स्कूल आ पहुंचे. इनके साथ ही इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी स्कूल पहुंच गए. बातचीत कर मामले को सुलझाया गया और स्कूल की ओर से अभिभावकों से माफी मांगी गई.

स्कूल प्रबंधक ने अपने कहे हुए शब्दों को वापस लेकर माफी मांगी. स्कूल प्रबंधक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रों से सिर्फ वेशभूषा में आने के लिए कहा गया था. यदि शिक्षक के कुछ शब्दों से अभिभावकों और छात्रों को कोई नाराजगी है या किसी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसको लेकर स्कूल की ओर से माफी मांगी जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इनपुट: भाषा

अनजान Video कॉल पर लड़की से बातें कर बुरा फंस सकते हैं, बांदा और बरेली में जानिए क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT