लेटेस्ट न्यूज़

बरेली: स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी पहनने पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन, स्कूल ने मांगी माफी

बरेली जिले के बारादरी इलाके में स्थित एक स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी पहनने और कड़ा तथा कृपाण धारण करने पर रोक के कथित…

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share

बरेली जिले के बारादरी इलाके में स्थित एक स्कूल में सिख छात्रों के पगड़ी पहनने और कड़ा तथा कृपाण धारण करने पर रोक के कथित आदेश के खिलाफ सिख समुदाय के लोगों ने बृहस्पतिवार को स्कूल के सामने विरोध- प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूल के टीचरों ने सिख समाज के पढ़ रहे बच्चों पर यह कहकर कमेंट किया कि स्कूल में सिख समाज के बच्चों को पगड़ी, कृपाण और कड़ा पहन कर आने की इजाजत नहीं है. स्कूल वेशभूषा में ही बच्चे आएंगे. हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन ने माफी मांग ली है.

यह भी पढ़ें...