चेहरे पर थूक लगाकर नाई इरफान कर रहा था फेस मसाज, शामली से आए इस वीडियो को देख सभी रह गए दंग
Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली में इरफान नामक नाई अपने थूक से फेस मसाज कर रहा था. अब इरफान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है और इस वीडियो ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.
ADVERTISEMENT

Shamli
UP News: उत्तर प्रदेश के शामली से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक किसी के चेहरे की मसाज कर रहा है. इसी दौरान युवक कुछ ऐसा करता है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल युवक अचानक अपने हाथ में थूकता है और उस थूक से भी चेहरे की मसाज शुरू कर देता है. जो शख्स चेहरे की मसाज करवा रहा होता है, उसे पता भी नहीं चलता कि युवक अपना थूक उसके चेहरे पर लगाकर उसकी मसाज कर रहा है.









