बांदा: सर्किट हाउस में मंत्री जी को चूहे ने काटा, सांप की आशंका में अस्पताल में रहे भर्ती

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे योगी सरकार के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को शनिवार को सर्किट हाउस में चूहे ने काट लिया. मगर सांप द्वारा काटे जाने की आशंका के चलते उन्हें देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब ढाई घंटे उपचार के बाद जब इस बात की तसल्ली हुई कि सांप ने नहीं चूहे ने काटा है, तब पूरे प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली और मंत्री जी अस्पताल से छुट्टी दी गई.

मामला यूपी के बांदा से है. यहां मंत्रियों की टोली बीते शुक्रवार को जिले के दौरे पर थी. उसमें योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी जनकल्याण कारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने आए थे. वह मवई बाईपास स्थित सर्किट हाउस में रुके हुए थे, लेकिन यहां उन्हें चूहे ने काट लिया. बता दें कि सर्किट हाउस के आसपास घना जंगल है, इसलिए सांप द्वारा काटे जाने की आशंका के चलते प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद मंत्री जी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, सूचना पर डीएम से लेकर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी देर रात जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहे. करीब ढाई घंटे बाद मंत्री जी को जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई. प्रशासन ने एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था भी कर ली थी.

CMS डॉ. एसएन मिश्र ने पुष्टि करते हुए बताया, “बीती रात मंत्री गिरीश चंद्र जी को किसी जानवर ने काट लिया. आसपास जंगल होने के चलते मंत्री जी को ऐसा लगा की सांप ने काट लिया. तुरंत देर रात 3 बजे के आसपास ही मंत्री जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं चूहे ने काटा है, तब जाकर सुबह 5 बजे के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. सुबह भी चेकअप कराया गया, मंत्री जी तबीयत बिल्कुल ठीक है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT