पोस्ट ऑफिस में काम करने वाली अवंतिका ने ड्राइवर से की थी शादी, हुई मौत तो सामने आई दर्दनाक कहानी
Auraiya News: अवंतिका मिश्रा को गांव के ही रहने वाले सत्यम से प्यार हो गया था. अवंतिका बीएससी कर रही थी तो सत्यम डाइवर था. पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगने के बाद अवंतिका ने परिवार के खिलाफ जाकर सत्यम से शादी कर ली थी. अब अवंतिका का शव संदिग्थ फंदे से लटका मिला है.
ADVERTISEMENT

Auraiya
UP News: औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली के लक्ष्मी नगर में रहने वाली 25 साल की अवंतिका मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रही. अवंतिका मिश्रा की मौत संदिग्ध है, लेकिन उसकी जिंदगी की कहानी भी काफी दर्दनाक है. दरअसल अवंतिका मिश्रा का शव उसके घर में ही फंदे पर लटका मिला है. मगर पुलिस मामले को संदिग्ध ही मान रही है. बता दें कि अवंतिका मिश्रा का उसके पति सत्यम से विवाद रहता था. मगर सत्यम ही था, जिसके लिए अवंतिका मिश्रा परिवार के खिलाफ चली गई थी और परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. शादी के बाद अवंतिका मिश्रा की जिंदगी खुशहाल रहने के बजाय दर्द से भर गई और आखिर में अवंतिका की मौत हो गई.









