बाराबंकी में ट्रक से टकराई अर्टिगा कार के उड़ गए परखच्चे, हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कैसे हुआ ये सब
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक घटना देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
ADVERTISEMENT

accident:सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक घटना देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत कार्य के निर्देश दिए हैं.









