अमरोहा: डोली की जगह उठी अर्थी! बारात आने से चंद घंटे पहले दुल्हन की हुई मौत, पर कैसे?
Amroha News: बेटी की शादी को लेकर उसके माता-पिता कई अरमान संजोते हैं. बेटी के विवाह में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके…
ADVERTISEMENT

Amroha News: बेटी की शादी को लेकर उसके माता-पिता कई अरमान संजोते हैं. बेटी के विवाह में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. मगर कभी-कभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां एक बेटी को उसके माता-पिता ने विदा तो किया. मगर डोली पर नहीं अर्थी पर. लाल जोड़े में बेटी विदा तो हुई, लेकिन उसको ससुराल की जगह श्मशान में ले जाया गया.









