अमरोहा: होली पर संगीत बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प, दो घायल, 6 लोग गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अमरोहा में चंगा दरवाजे पर नमाज के दौरान पास में होली पर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए पथराव में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ अन्य की भी तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब मस्जिद के पास होली पर कुछ लोग लाउडस्पीकर पर गाना बजा रहे थे और जब उनसे नमाज पूरा होने तक रूकने को कहा गया है तब विवाद उत्पन्न हो गया.

पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया, जिससे दो लोग घायल हो गए, उनमें से एक का अब भी इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस सूत्रों के अनुसार होली पर कुछ लोग इस गाने पर नाच रहे थे कि ‘योगी फिर आयो रे.’ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

अमरोहा की पुलिस अधीक्षक पूनम ने इलाके का दौरा किया और कहा कि तनाव और बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल को तैनात किया जाएगा.

प्रयागराज: खुशियां मातम में बदलीं, होली खेलने के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT