संभल: भड़काऊ बयान देने के मामले में अब AIMIM यूपी चीफ शौकत अली को कोर्ट से लगा ये झटका

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों जनसभा के दौरान दूसरे धर्म की शादी परंपरा को लेकर और साधु संतों के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने विवादित बयान दिया था. इस मामले में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब इस केस में शौकत अली को कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने शौकत अली की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

दरअसल एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पिछले दिनों संभल में एक सभा के दौरान महिलाओं और साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था.  इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अक्षित अग्रवाल ने एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शौकत अली समेत 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी और कहा गया था कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर नुकसान पहुंचाने और अपमानित करने के उद्देश्य से झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. इस पूरे मामले में शौकत अली की कोई भूमिका नहीं है. जमानत याचिका दाखिल करते हुए यह भी कहा गया था कि शौकत अली बीमार और कमजोर व्यक्ति हैं और वह अपराधिक प्रवृत्ति के नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने खारिज की याचिका

बता दें कि इन सभी तर्को के बाद भी कोर्ट ने एआईएमआईएम नेता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. इसे शौकत अली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर शासकीय अधिवक्ता सतपाल गुर्जर के कहा कि,  एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान हिंदू-देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे थे, जिस कारण हिंदू समुदाय में काफी रोष था. वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई है. इस मामले में या तो अब उनको हाईकोर्ट जाना होगा या माननीय न्यायालय में सरेंडर करना पड़ेगा.

शौकत अली ने दिया था विवादित बयान

मंच से संबोधित करते समय शौकत अली ने दूसरे धर्म में शादी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने दूसरे धर्म पर तंज कसते हुए कहा था कि यह लोग कहते हैं कि हमारे यहां तीन-तीन शादियां होती हैं लेकिन हम अगर दो शादियां भी करते हैं तो दोनों को समाज में इज्जत देते हैं, लेकिन तुम एक शादी करते हो, तीन अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखते हो और इज्जत भी नहीं देते हो. उन्होंने कहा कि हम दो शादी करते हैं तो इज्जत से रखते हैं, उसे पत्नी बनाते हैं और बच्चों का नाम भी राशन कार्ड में डलवाते हैं. बता दें कि उनके इस बयान के बाद विवाद हुआ था और विरोध प्रदर्शन करके इनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई थी.

ADVERTISEMENT

संभल: समान नागरिक संहिता कानून की सुगबुगाहट के बीच SP सांसद बर्क ने कह दी ये बात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT