दिल्ली ब्लास्ट में दिनेश मिश्रा की मौत के बाद जब श्रावस्ती पहुंची उनकी बॉडी तो देखते ही पत्नी का हुआ ये हाल
श्रावस्ती के रहने वाले 34 साल के दिनेश मिश्रा की मौत भी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के दौरान हुई थी. ऐसे में जब दिनेश का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हर तरफ सिर्फ सन्नाटा, मातम और सिसकियों की आवाजें सुनाई दे रहीं थीं.
ADVERTISEMENT

dinesh wife
दिल्ली के लाल किए पास हुए तेज धमाके ने कई परिवारों की खुशियों को छिन लिया. इनमें से एक परिवार यूपी के श्रावस्ती जिले का भी है जिनके ऊपर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. श्रावस्ती के रहने वाले 34 साल के दिनेश मिश्रा की मौत भी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के दौरान हुई थी. ऐसे में जब दिनेश का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हर तरफ सिर्फ सन्नाटा, मातम और सिसकियों की आवाजें सुनाई दे रहीं थीं. इस दौरान दिनेश के परिजनों की रोती बिलखती आवाज ने हर किसी को इमोशनल कर दिया.









