लेटेस्ट न्यूज़

'हिंदू बच्चों की बोतल में पेशाब मिलाओ...' बागपत के स्कूल में कुछ हुआ ऐसा कि आप माथा पकड़कर बैठ जाएंगे

मनुदेव उपाध्याय

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ढिकौली गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा अपने कुछ सहपाठियों की पानी की बोतलों में पेशाब मिलाने के लिए उकसाया गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ढिकौली गांव स्थित प्राइमरी स्कूल नंबर–2 से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने अपने हिंदू साथियों की पानी की बोतलों में पेशाब मिलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बच्चों ने खुलासा किया कि उन्हें यह घिनौना काम करने के लिए एक मुस्लिम शख्स ने उकसाया था. इस घटना ने न सिर्फ स्कूल प्रशासन बल्कि ग्रामीणों तक को झकझोर दिया है.

बोतलों में बदबू आने पर खुला पूरा मामला

तीन बच्चों ने शिकायत की कि उनकी पानी की बोतलों में अजीब सी बदबू आ रही है. जब शिक्षक ने बोतल खोली तो तेज दुर्गंध निकली. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि कुछ बच्चों की पानी की बोतल में पेशाब मिलाया जाए. बच्चों की ये बातें सुनकर स्टाफ के होश उड़ गए.

प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ने बताया कि बच्चों ने डरते-डरते कहा कि “हमें बोला गया था कि हिंदू बच्चों की बोतल में पेशाब मिलाओ.” यह सुनकर शिक्षक भी हैरान रह गए और तुरंत इस मामले को गंभीर मानकर रिपोर्ट की.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने पहुंच कर किया ये काम 

घटना की जानकारी पर पुलिस स्कूल पहुंची लेकिन स्कूल स्टाफ की मानें तो पुलिस ने शुरुआत में मामले को गंभीरता से नहीं लिया. प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने पहले उनसे ही सवाल-जवाब शुरू कर दिए. बता दें कि मौके पर हुई नोकझोंक का वीडियो भी सामने आया है. स्टाफ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को ड्रामा कहकर हल्का लेने की कोशिश की. इस रवैये से स्कूल स्टाफ और परिजन दोनों नाराज नजर आए हैं. 

प्रधानाचार्य ने कही ये बात 

प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि स्कूल और बच्चों को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के मौके पर गांव की मस्जिद के मौलवी ने कुछ बच्चों को मजहबी नारे लगवाए थे. उस समय शिकायत तो हुई थी लेकिन मामला समझौते में दबा दिया गया.  प्रधानाचार्य के अनुसार यह सामान्य शरारत नहीं बल्कि बच्चों के दिमाग में नफरत भरने की साजिश है.

परिजनों ने भी लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद बच्चों के परिजन भी सदमे और गुस्से में हैं. कई परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चों के खाने में भी गंदगी मिलाई गई है. आरती (परिजन) ने कहा कि “मेरे बच्चे के लंच में थूका गया है. ये बहुत गलत हुआ, हमें इंसाफ चाहिए.” वहीं एक और परिजन राकेश कुमार ने बताया कि “मेरे बेटे की बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाया गया. हम इसकी शिकायत करेंगे.” इस मामले के सामने आने के बाद गांव में तनाव जैसा माहौल बन गया है.

पुलिस ने ट्वीट कर दी सफाई 

विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मामले में तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनावों के नतीजे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन आ गया, जीत का क्रेडिट इन्हें दिया

    follow whatsapp