शख्स के साथ ज्वेलरी शॉप पहुंची महिला ने 6 लाख का हार ऐसे पार किया कि किसी को नहीं लगी भनक, इस टेक्नीक से चुराया
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ज्वेलरी शोरूम से सोने का हार चोरी का मामला सामने आया है. शोरूम में ग्राहक बनकर आए एक पुरुष और महिला ने इतनी चालाकी से 6 लाख रुपये का हार चोरी किया कि किसी को इसकी भनक भी नहीं लग पाई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ज्वेलरी शोरूम से सोने का हार चोरी का मामला सामने आया है. शोरूम में ग्राहक बनकर आए एक पुरुष और महिला ने इतनी चालाकी से 6 लाख रुपये का हार चोरी किया कि किसी को इसकी भनक भी नहीं लग पाई. लेकिन शोरूम बंद होने के बाद स्टॉक चेक करने पर 6 तोला सोना कम मिला तो दुकानदार के होश उड़ गए. ऐसे में शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज में महिला ग्राहक सोने का हार साड़ी के नीचे छिपाते हुए साफ दिखाई दी. शोरूम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें...
शोरूम से हार चोरी
यह घटना बुलंदशहर स्थित गौरव गौर के ज्वेलरी शोरूम में घटी है. शोरूम मालिक गौरव गौर के अनुसार, एक पुरुष और महिला ग्राहक बनकर आए और सोने के हार देखने लगे. हार पसंद करने के दौरान महिला ने बड़ी सफाई से एक सोने का हार उठाकर अपनी साड़ी के नीचे छुपा लिया. इस बाद दोनों इतनी शांति से शोरूम से बाहर निकल गए कि किसी स्टाफ या दूसरे ग्राहकों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
6 लाख थी हार कीमत
हार चोरी होने के तुरंत बाद दुकानदार को इस चोरी का पता नहीं चल पाया. जब रात में दुकान बंद करते समय स्टॉक का वजन किया गया तो उसमें 6 तोला सोना कम पाया गया. इसके बाद पूरे स्टाफ के साथ स्टॉक की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह खुलासा हुआ कि हार की चोरी ग्राहक बनकर आई महिला ने ही की थी.चुराए गए सोने के हार की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
शोरूम मालिक गौरव पंडित ने तत्काल अज्ञात पुरुष और महिला के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है. उन्होंने जल्द ही महिला और उसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. फिलहाल इस हाई-प्रोफाइल चोरी में शामिल शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का जलवा अभी भी बरकरार... 2 अक्टूबर को इन 30+ जिलों में बारिश की संभावना