सीतापुर: DM काफिले के सामने गिरा था रिक्शा, अब फजीहत के बाद बन रही रोड, क्या बोले लोग?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sitapur News: हाल ही में सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सवारियों से भरा एक रिक्शा डीएम-एसपी के काफिले को रास्ता देने के दौरान पलट गया था. ये देखने के बाद भी अधिकारियों का काफिला आगे ही बढ़ता रहा. किसी भी अफसर ने अपनी गाड़ी से उतरने और पलटी हुए ई-रिक्शा में बैठे सवारियों की मदद करने की जहमत नहीं उठाई. इस घटना का वीडियो जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रशासनिक अमले और अधिकारियों के रवैये की आलोचना हुई.

अब प्रशासन ने खराब हुई सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी है. तेजी के साथ सड़क को ठीक करने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते में सड़क को ठीक करने का काम कर लिया जाएगा. इस पूरे मामले पर एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि रिक्शा पलट गया लेकिन कोई भी अधिकारी ने पलट कर भी नहीं देखा कि कोई जिंदा भी है या मर गया. अब यहां रोड बन रही है.

आपको बता दें कि डीएम-एसपी अपने काफिले के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने गए हुए थे. डीएम-एसपी बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा कर जब वापस आ रहे थे तो एक ई रिक्शा काफिले को रास्ता देते समय पलट गई. डीएम-एसपी की गाड़ियों के सामने ही यात्रियों से भरी ई-रिक्शा पानी मे पलट गई लेकिन इस बात का अधिकारियों को कई फर्क नहीं पड़ा. इस घटना की वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी अफसरों की निंदा कर रहे हैं और उनके इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश ने ट्वीट किया है कि “ये सीतापुर के डीएम साहब का काफिला है, ध्यान रहे ई-रिक्शे वाले जैसी गलती मत कीजिएगा. डीएम साहब के कंधों पर शहर के विकास की इतनी बड़ी जिम्मेदारी है, काफिला कैसे रुक जाता! रिक्शे वाले को साहब के गुजरने के बाद निकलना चाहिए था.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीतापुर: 60 किलो के अजगर ने पहले सियार को निगला और फिर भीड़ देख उगल दिया, देखिए

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT