कंपाउंडर ने 90 साल की माया देवी को बताया डेड पर 2.5 घंटे बाद चलने लगी उनकी सांसें! झांसी में गजब हुआ

झांसी में 90 साल की महिला को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी वह अचानक जिंदा हो गईं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

झांसी जिले के भोजला गांव से एक चमत्कारिक घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। 90 साल की बुजुर्ग महिला माया देवी को परिजन और स्थानीय लोग मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए थे, लेकिन अचानक उनकी सांसें लौट आईं और वह जिंदा हो उठीं.
 

2

2/9

परिवार वालों ने कई बार उठाने की कोशिश की, लेकिन जब महिला का कोई जवाब नहीं मिला तो पास के कम्पाउंडर को बुलाया गया, जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
 

3

3/9

इस खबर के बाद रिश्तेदार और लोग घर आ गए और बुजुर्ग महिला को जमीन पर लिटाकर उनके सिर के पास अगरबत्ती जलाई गई, और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं.
 

4

4/9

लगभग ढाई घंटे बाद जब माया देवी के शरीर पर गंगाजल छिड़का गया, तो अचानक उनकी सांसें लौट आईं, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान और खुश दोनों हो गए.
 

5

5/9

बुजुर्ग महिला के भतीजे संतोष वर्मा ने बताया कि कम्पाउंडर ने उन्हें मृत घोषित किया था, लेकिन गंगाजल छिड़कने पर माया देवी जिंदा हो गईं.
 

6

6/9

माया देवी के तीन बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा बृज किशोर ग्रासलैंड से रिटायर्ड है, जबकि बाकी दो बेटे मजदूरी करते हैं.
 

7

7/9

भतीजा संतोष वर्मा खुद को झलकारी बाई के वंशज बताते हैं, जो रानी लक्ष्मीबाई के साथ अंग्रेजों से लड़ी थीं.
 

8

8/9

डॉक्टरों ने इस घटना को सर्कुलेटरी शॉक या झमा आने से जोड़ा है, जिसमें व्यक्ति बेहोश होकर मृत जैसा दिखता है लेकिन फिर अचानक सामान्य हो जाता है.
 

9

9/9

डॉक्टरों ने कहा कि अगर किसी डॉक्टर ने मृत घोषित किया है तो उसकी पुष्टि होनी चाहिए, लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिसमें व्यक्ति असल में जीवित होता है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp