हापुड़: ढाई फीट के अजीम को मिली 3 फीट की बुशरा, निकाह तय, पुलिस से लगाई थी ये गुहार

देवेंद्र शर्मा

Hapur News- कुछ समय पहले शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी अपनी शादी कराने के लिए थाने पहुंचे थे, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Hapur News- कुछ समय पहले शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी अपनी शादी कराने के लिए थाने पहुंचे थे, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. अब मात्र ढाई फीट की कद काठी वाले अजीम मंसूरी को सोशल मीडिया की मदद से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दुल्हन मिल ही गई. आखिरकार अजीम मंसूरी की शादी हापुड़ की रहने वाली बुशरा के साथ 7 नवंबर को तय हो गयी है. अमीम मंसूरी और बुशरा की सगाई हो चुकी है. बता देें कि अजीम की होने वाली दुल्हन बुशरा बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं.

दरअसल कम हाइट होने के चलते शामली के कैराना नगर में रहने वाले अजीम मंसूरी की शादी होने में दिक्कत आ रही थी. वह कई सालों से शादी के सपने देख रहे थे लेकिन घर परिवारवालों की तमाम कोशिशों के बाद भी कम कद काठी होने की वजह से अजीम का रिश्ता नहीं हो पा रहा था. इस बात से परेशान होकर अजीम ने शामली कोतवाली और महिला थाने में पहुंचकर अपनी शादी की गुहार लगाई थी.

सोशल मीडिया पर छाया था मामला

यह भी पढ़ें...

ये मामला सोशल मीडिया पर भी छा गया था जिसके बाद से अजीम को रिश्ते आने शुरू हो गए थे. इसी दौरान हापुड़ के निवासी शाहिद मंसूरी ने अजीम का वीडियो देखा और तभी उनको ख्याल आया कि उनके घर के पास रहने वाली बुशरा भी अजीम की तरह कम कद काठी की हैं. इसके बाद उन्होंने लड़की के पिता से बात की और लड़के वाले के घर रिश्ता भेजा गया. लड़की वालों ने लड़के को पसंद कर लिया जिसके बाद ये रिश्ता तय हो गया. अब अजीम और बुशरा के निकाह की तारीख 7 नवंबर तय हुई है. बता दें कि बुशरा की लंबाई सिर्फ 3 फीट है.

अजीम और बुशरा का  रिश्ता तय कराने वाले अजीम के रिश्तेदार शाहिद मंसूरी का कहना है कि दोनों की शादी कराने का ख्याल मुझे सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देख कर आया था, जिसके बाद दोनों की सगाई कराई गई और अब 7 नवंबर को उनका निकाह तय हुआ है.

बुशरा की बड़ी बहन जोया का कहना है कि बुशरा और अजीम का निकाह तय हो गया है. हम बहुत खुश हैं और बुशरा बहुत खुशकिस्मत है कि उसे अजीम जैसा हमसफ़र मिला है.

हापुड़: कोर्ट परिसर के गेट पर बदमाशों ने पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर की हत्या

    follow whatsapp