बरेली: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, उठाए ये बड़े कदम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: इन दिनों लगातार डेंगू मलेरिया के केस बढ़ते जा रहे हैं. हर तरफ बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला अस्पताल में भी अब तक सैकड़ों केस डेंगू-मलेरिया से पीड़ित मरीजों के दर्ज हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में करीब 150 लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के साथ साफ सफाई अभियान भी चलाए जा रहे हैं और फागिंग भी कराई जा रही है. डेंगू मरीजों की भर्ती के लिए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है जिससे कि समय रहते मरीजों को भर्ती कर के उपचार शुरू किया जा सके.

जिला अस्पताल में अलग से 20 बेड की व्यवस्था का एक पूरा वार्ड तैयार किया गया है जिसमें बुखार से पीड़ित मरीजों का तुरंत उपचार किया जा रहा है. जैसे ही अस्पताल में बुखार का मरीज आता है सबसे पहले उसकी जांच करवाई जाती है और फिर उसका इलाज शुरू करा दिया जाता है. इसके अलावा तमाम नगरीय और स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की भर्ती की व्यवस्था शुरू की गई है.

जिले में अब तक 150 केस आए सामने

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अब तक 150 डेंगू केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम केंद्रों पर मरीजों की भर्ती की करने की व्यवस्था और जांच करने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि समय रहते ही मरीजों का उपचार किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग करा रहा है डेंगू का लार्वा नष्ट

ADVERTISEMENT

स्वास्थ विभाग लगातार डेंगू-मलेरिया लारवा नष्ट करवा रहा है. डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि घरों के आसपास किसी प्रकार का पानी जमा ना होने दें और निरंतर सफाई रखें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार फागिंग भी कराई जा रही है और डेंगू के लारवा नष्ट कराने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.

हमारे पास सारी दवाई उपलब्ध है. जहां भी लारवा मिल रहा हैं उसे फौरन नष्ट किया जा रहा है.  विभाग की ओर से फागिंग और नालियों में दवा डालने का कार्य हो रहा है. जनपद में अब तक डेंगू से करीब 150 केस सामने आ चुके हैं. जिला अस्पताल में करीब 20 बेड  का एक वार्ड तैयार किया गया है. 66 बेड के सीएससी पीएससी पर भी व्यवस्था की गई है.

डॉ बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली

ADVERTISEMENT

बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार की टेबल पर डॉगी! तस्वीर हुई वायरल तो लोग पूछने लगे सवाल

follow whatsapp

ADVERTISEMENT